Welcome to the JNV Jhunjhunu Alumni

This is Official site for Jhunjhunu Alumni Welfare Association for Navodayans Society (JAWANS).

With more than 1000 active members, JAWANS is working towards better of society and help fellow Alumni members.

Scroll Down · Scroll Down · Scroll Down ·

Arrow Down Icon

We’re a State level organisation for welfare of JNV Kajra Alumni.

As required by our constitution we have 6 core committees, working on assigned work domains.

Career Counseling and Disciplinary

  • वर्तमान व पूर्व विद्यार्थियों को उनकी विषय एवं क्षेत्र की अभिरूचियों को पहचानने में मदद करना
  • विद्यार्थियों की अभिरूचियों के अनुसार उनकी आगे की शिक्षा एवं कैरियर के निर्धारण में वांछित सहयोग प्रदान कर सफलता प्रतिशत में वृद्धि सुनिश्चित करना
  • उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा (IIT, NIT, Govt. Medical Colleges, IISc, IIM, Recognised Universities etc.) हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय काजड़ा (झुंझुनू) के जरूरतमंद विद्यार्थियों को चिन्हित कर उन्हें छात्रवृत्ति/वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने हेतु कार्यकारिणी को अनुशंषित करनाइस हेतु विद्यार्थियों की चयन प्रक्रियां शैक्षणिक योग्यता एवं पारिवारिक आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए वस्तुनिष्ठ होनी आवश्यक है
  • देश में संचालित प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं से सम्पर्क स्थापित कर विद्यालय के विद्यार्थियों को विशेष रियायत / छात्रवृत्ति दिलाने हेतु प्रयासरत रहना। • विद्यालय में निरंतर जाकर या सम्पर्क द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता मे आवश्यकता सुधारो हेतु प्राचार्य को सुझाव देकर क्रियान्वित करवाना करना
  • विद्यालय में अनुशासन बनाएं रखने में सहयोग करना व विद्यालय में कोई अप्रिय घटना या विद्यार्थियों के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली घटनाओं को रोकने हेतु प्रयासरत रहना
  • विद्यालय में होने वाली विभिन्न घटनाक्रम एवं कार्यक्रमों की जानकारी रखते हुए संस्था का योगदान सुनिश्चित करना। • संस्था / सदस्यों से सम्बंधित किसी अप्रिय घटना का स्वयं संज्ञान लेना या शिकायत प्राप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही कर कार्यकारिणी को सूचित करना
  • संस्था द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्ति / वित्तीय सहायता के सदुपयोग की पुष्टि कर कार्यकारिणी को प्रमाणपत्र पेश करना
  • संस्था द्वारा छात्रवृत्ति / वित्तीय सहायता प्राप्त सदस्य के सफलता प्राप्त करने पर उसे नैतिक आधार पर राशि संस्था के कोष में जमा करने हेतु प्रेरित करना

Learn more

Communication and Networking

  • इस समिति के अधिकार एवं कर्त्तव्य निम्नानुसार होंगे:- • विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों को संस्था से जुड़े रहने हेतु प्रेरित करना
  • समाज में संस्था की सम्मानजनक छवि बनाने में प्रयासरत रहना
  • संस्था की वेबसाइट को अद्यतन रखना एवं सोशल मिडियां के विभिन्न प्लेटफोर्मों के माध्यम से संस्था की सजीव मौजूदगी बनाएं रखना
  • संस्था की ई-मेल का प्रबंधन करना
  • संस्था के सोशल विभिन्न सोशल मीडिया अकाउन्ट का प्रबंधन करना । संस्था के निम्न सोशल मीडिया अकाउन्ट होंगे:- 1. व्हाट्सएप:- दो ग्रुप (i) JAWANS Executive:- कार्यकारिणी के सदस्य एवं बैच संयोजक (ii) JAWANS:- संस्था के सभी सदस्य 2. फेसबुक :- जवान 3. ट्विटर:- जवान 4. इंस्टाग्राम:- जवान
  • उक्त सोशल मीडियां अकाउन्ट के अतिरिक्त उपरोक्त सोशल मीडियां प्लेटफॉर्म पर संस्था के नाम से अन्य कोई अकाउन्ट पाए जाने पर उसे अवैध घोषित कर सदस्यों को सूचित करना तथा प्रकाशित करना

Learn more ↗

Felicitation

  • विभिन्न क्षेत्रों में यथा शिक्षा, शिक्षण, खेलकूद, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां आदि में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षको को सम्मानित कर अन्य विद्यार्थियों एवं शिक्षको को प्रेरित करना
  • वार्षिक Alumni Meet पर प्रति वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर संस्था का नाम रोशन करने वाले सदस्यों को कार्यकारिणी से पुरस्कृत करवाना

Learn more ↗

Infrastructure

  • विद्यालय के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार कर उसे गतिशील करना
  • विद्यालय में आधारभूत सुविधाएं यथा विद्यार्थियों की सुरक्षा, खेल सामग्री, चिकित्सा व अन्य उपयोगी सुविधाएं विद्यालय प्रबंधन के सहयोग से विद्यालय कोष द्वारा उपलब्ध करवाना
  • संस्था के कार्यालय एवं अन्य Infrastructure Projects के लिए जमीन आवंटित करवाना एवं Project को पूर्ण करवाना.

Learn more ↗

Liaison and Social Welfare

  • संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति में सहायक सभी नवोदय विद्यालयों के पूर्व विद्यार्थियों से सम्पर्क बनाएं स्थापित करना
  • संस्था के कोष के अतिरिक्त राशि जुटाने के लिए समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति/भामाशाह / व्यवसायी या प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क साधना
  • संस्था की अन्य समितियों को अपने कर्त्तव्य निर्वहन में आने वाली समस्याओं को दूर करने का प्रयास करना
  • संस्था के सदस्यों के स्वर्गवासी होने पर उनके परिवार को मानसिक एवं आर्थिक संबल प्रदान करना एवं संस्था की सहायता से समय-समय पर उनकी विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु प्रयासरत रहना। ऐसी स्थिति में वित्तीय सहायता हेतु कार्यकारिणी को अनुशंषित करना
  • संस्था के सदस्यों को संस्था या विद्यालय की छवि को धूमिल वाले कृत्य करने से रोकना

Learn more ↗

Women Empowerment and Welfare

  • विद्यालय से Pass Out सभी पूर्व छात्राओं को संस्था से सक्रिय रूप से जोड़े रखना एवं उनमें समन्वय स्थापित करना
  • महलाओं के साथ समाज एवं कार्यस्थल पर होने वाले शोषण के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न सेमिनार एवं जागरूकता रैली / कैम्प आयोजित करना। • महिला सदस्यों को आत्मरक्षा के प्रशिक्षण हेतु कैम्प आयोजित करना
  • संस्था की महिला सदस्यों के कल्याण एवं उनके उत्थान के लिए प्रयास करना।
  • संस्था की महिला सदस्यों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने एवं Job करने हेतु प्रेरित करना एवं इस उद्येश्य की प्राप्ति में किसी महिला को आने वाली विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने में उनकी सहायता करना
  • विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को उम्र के हिसाब से होने वाले परिवर्तनों एवं स्वस्थता हेतु जागरूक करना
  • संस्था के महिला सदस्यों एवं विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं के साथ समाज एवं कार्यस्थल पर होने वाले शोषण के रोकथाम हेतु उचित कदम उठाना एवं पीड़िता को उचित न्याय दिलाने हेतु प्रयास करना
  • महिला सदस्यों से सम्बंधित सभी समस्याओं / प्रकरणों को गोपनीय रखा जाएगा।

Learn more ↗

Helping JAWANS members grow and succeed in education and life is lead by Executive Team with Executive Team

Anil Mahla
Anil Mahla, Premier
Amit Kumar Chaudhary
Amit Kumar Chaudhary, President
Sandeep Prajapat
Sandeep Prajapat, Treasurer
Virendra Chahar
Virendra Chahar, Secretary
Sushma Dhaka
Sushma Dhaka, Member
Subhita Kumari
Subhita Kumari, Member
Dr. Pramila Kajla
Dr. Pramila Kajla, Member
Vedpal Garsa
Vedpal Garsa, Member
Sandeep Nain
Sandeep Nain, Member
Jai Prakash Meena
Jai Prakash Meena, Member
Sanjay Lamoria
Sanjay Lamoria, Member

इस संस्था के निमिनलिखित उदेस्य है

उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति में कोई लाभ निहित नहीं है. हमारा कार्य छेत्र संपूर्ण राजस्थान है

1. विद्यालय के पूर्व व् वर्तमान विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में सर्वांगीण विकास में योगदान करना

2. विद्यालय के वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध करवाना

3. संस्था द्वारा नवोदय विद्यालयों की स्थापना के मुलभुत उद्देस्यो को सामाजिक परिवेश में उतरना

4. जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों को एक प्लेटफार्म पर लेन का प्रयास करना तथा उनमे वैज्ञानिक सोच का विकास करना

5. संस्था द्वारा विशिष्ट अवसरों पर रक्तदान, श्रमदान, चिकित्सा शिविर एवं अन्य समाज कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करना

6. संस्था द्वारा जनचेतना एवं समाज कलया हेतु विशेष प्रयाश करना

7. एलुमनाई सदस्यों में बधुत्वा की भावना को सुढृढ़ करना

8. विद्यालय के वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध करवाना

9. उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा (IIT,NIT, Govt. Medical Colleges, IISc, IIM, Recognised Universities etc.) हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय काजड़ा (झुंझुनू) के जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवर्ती / वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाना

10. संस्था के सदस्यों के असामयिक स्वरगवासी होने पर उनके परिवार को मानसिक एवं आर्थिक संबल प्रदान करना एवं समय-समय पर उनकी विभिन आवस्यकताओ की पूर्ति हेतु प्रयासरत करना

11. संस्था के सदस्यों की जानकारी एकत्रित करना व् प्रकाशित करना

Join our JAWANS Online Forum at community.jnvjhunjhunualumni.org ⋆ 

Join our JAWANS Online Forum at community.jnvjhunjhunualumni.org ⋆ 

Join our JAWANS Online Forum at community.jnvjhunjhunualumni.org ⋆ 

Together We are much STRONGER and BETTER

Get in touch with us on Call or WhatsApp for any suggestions or help required